Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 19:29

बरेली : भाजपा सांसद वरुण गांधी को मंगलवार को पीलीभीत जिले की एक अदालत ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काउ भाषण करने के मामले में बरी कर दिया। अभियोजन सूत्रों ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अब्दुल कय्यूम ने वरुण को दोषमुक्त कर दिया।
वरुण के खिलाफ वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान बरखेड़ा इलाके में भड़काउ भाषण देने के मामले में दो मुकदमे दर्ज किये गये थे। उनमें से एक में उन्हें पिछले हफ्ते इसी अदालत ने बरी कर दिया था।
इस बीच, वरुण ने एक बयान में कहा कि यह न्याय के लिए लड़ी गई लंबी और कठिन लड़ाई थी। मैं माननीय न्यायालय के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने मुझे न्याय दिलवाया है। उन्होंने कहा कि हम फैसले का सम्मान करते हैं और मुकदमे के दौरान हमारी जनता ने जो सहयोग दिया उसके लिये उसे धन्यवाद। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 19:29