Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 12:22

नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने छत्तीसगढ में माओवादी हमले की निन्दा करते हुए इस वारदात में 27 लोगों की मौत पर आज गहरा शोक व्यक्त किया। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा ,‘‘एक लोकतांत्रिक देश में राजनीतिक सत्ता हासिल करने के लिए हिंसा और हत्याओं का रास्ता अख्तियार किए जाने को हम खारिज करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा और हत्याओं की कोई जगह नहीं है।
सलवा जुडूम आंदोलन का जिक्र करते हुए राजा ने कहा कि माओवादियों को बदले की भावना से हत्याएं नहीं करनी चाहिए। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने समाज के सभी वगो’ से शांति बनाये रखने की अपील की ।
हथियारों से लैस माओवादियों ने कल छत्तीसगढ के बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश सहित 27 लोग मारे गये जबकि 32 अन्य घायल हो गये। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 12:22