भाखड़ा बांध में जलस्तर घटा, बढ़ेंगी मुश्किलें

भाखड़ा बांध में जलस्तर घटा, बढ़ेंगी मुश्किलें

जी न्यूज ब्यूरो

भाखड़ा बांध : तपती गर्मी का सामना कर रहे उत्तर भारत को आने वाले दिनों में भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है।

एक समाचार चैनल के मुताबिक भाखड़ा-नांगल बांध स्थित जलाशय में जलस्तर काफी नीचे पहुंच चुका है और इसके जलस्तर में गिरावट जारी है।

मानसून में हो रही देरी से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सिंचाई में मुश्किलें आने के साथ ही इन क्षेत्रों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा।

भाखड़ा प्रबंधन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह के बाद भी यदि मानसून में देरी होती है तो पानी एवं बिजली में कटौती करना आवश्यक हो जाएगा।

First Published: Friday, June 29, 2012, 18:40

comments powered by Disqus