Last Updated: Friday, January 11, 2013, 09:08

हैदराबाद : माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य लोगों की हालिया टिप्पणी से पुरूष वर्चस्व की मानसिकता झलकती है। करात ने कहा कि महिलाओं की समानता के लिए सभी कोशिश की जानी चाहिए।
उन्होंने भागवत एवं अन्य लोगों की हालिया टिप्पणी के बारे में कहा कि यह कहने में परंपरावादी पुरूष वर्चस्ववादी मानसिकता झलकती है कि महिलाओं को काम के लिए घर से नहीं निकलना चाहिए या फिर ग्रामीण भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं होते। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 09:08