भागवत ने किया ‘भव्य राम मंदिर’ का आह्वान

भागवत ने किया ‘भव्य राम मंदिर’ का आह्वान

भागवत ने किया ‘भव्य राम मंदिर’ का आह्वानअहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय बोर्ड में शामिल किए जाने के बाद रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने राज्य की राजधानी में राम मंदिर का मुद्दा उठाया और ‘भव्य श्रीराम मंदिर’ निर्माण की इच्छा व्यक्त की।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से यहां आयोजित ‘हिंदू संगम’ को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, ‘हमें भारत में अच्छे, ईमानदार और सच्चे हिंदुओं का निर्माण करना पड़ेगा क्योंकि अब समूचा संसार हिंदुओं का अनुसरण करेगा।’ भागवत ने कहा, ‘निकट भविष्य में हम एक भव्य श्रीराम मंदिर के लिए बड़े पैमाने पर ‘विजय मंत्र’ का जयघोष करेंगे।’ संघ प्रमुख की यह घोषणा अपने समय की वजह से काफी अहम है। इसे अहम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कुछ तबकों की ओर से अक्सर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार करार दिए जाने वाले मोदी को आज पार्टी की सर्वोच्च नीति-निर्माण इकाई, संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है।

भागवत ने कहा, ‘मंच सजा दिया गया है ताकि हिंदू संसार का बौद्धिक नेतृत्व संभालें। समूचे संसार के पास हिंदुओं का अनुसरण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ सरसंघचालक ने कहा, ‘यूं तो बौद्धिक रूप से हिंदुओं ने संसार में अपना नेतृत्व कायम किया है लेकिन भौतिक तौर पर इसकी कमी रही है। एक हिंदू जितना अपने विचारों से हिंदू होता है उतना अपने व्यवहार में नहीं होता। हमें इसे बदलना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 23:56

comments powered by Disqus