भागवत भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी पीएम बनें : जेठमलानी

भागवत भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी पीएम बनें : जेठमलानी

भागवत भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी पीएम बनें : जेठमलानी ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: जानेमाने वकील और सांसद राम जेठमलानी ने एक बार फिर पीएम पद की दावेदारी के लिए मोदी के नाम को हवा दी है। बीजेपी से राज्यसभा सासंद और देश के जानेमाने वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के मुखिया मोहन राव भागवत भी चाहते हैं कि 2014 आम चुनाव के लिए बीजेपी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को घोषित करे।

जेठमलानी ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि उनकी इस बारे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन राव भागवत से भी बातचीत हुई है और वह भी चाहते हैं कि मोदी को ही प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी की तरफ से उम्मीदवार होना चाहिए।

हालांकि इस मुद्दे पर आरएसएस ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। आरएसएस ने जेठमलानी के इस दावे पर कहा है कि यह जेठमलानी के अपने विचार है और इस बारे में भागवतजी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

आरएसएस प्रवक्ता राम माधव ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बीजेपी के मामले में कभी दखल नहीं देता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी की तरफ से कौन उम्मीदवार हो यह निर्णय पार्टी को स्वयं करना है।

चंद दिन पहले राम जेठमलानी ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की थी। उन्होंने इस बारे में गडकरी को खत भी लिखा और कहा कि बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के लिए उनसे बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं और पार्टी में इसपर चर्चा होनी चाहिए।



First Published: Friday, October 19, 2012, 15:00

comments powered by Disqus