Last Updated: Friday, May 11, 2012, 18:34
नई दिल्ली: राजस्थान भाजपा इकाई में मतभेद सतह पर आने के बाद राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे शुक्रवार को राजधानी पहुंचीं और पार्टी तथा आरएसएस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद आरएसएस से संबंध रखने वाले भाजपा सचिव (संगठन) सौदन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने कहा कि बाद में भाजपा सचिव कृति सोमैया ने राजस्थान में पार्टी के मामलों पर उनसे चर्चा की।
सूत्रों ने कहा कि वसुंधरा कुछ दिन के लिए राजधानी आई हैं और उनके पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी और अरूण जेटली जैसे वरिष्ठ नेताओं से मिलने की उम्मीद है। उनके साथ विधायक दिगंबर सिंह भी मौजूद हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 00:04