Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 11:14

लखीमपुर खीरी : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने के प्रयास को नाकाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर भाजपा के दोहरे मापदंडों के कारण लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक पारित नहीं हो पाया।
लखीमपुर खीरी में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हम लोकपाल को चुनाव आयोग की तरह स्वतंत्र संवैधानिक संस्था का दर्जा देना चाहते थे। इसके लिए हम संसद में रात 12 बजे तक बैठे रहे, लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं होने दिया।
उत्तर प्रदेश में अपने तीसरे जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन भाजपा पर भ्रष्टाचार को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा के नेता संसद के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े-बड़े भाषण देते हैं लेकिन जब संसद के अंदर लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पारित करने की बात आई, तो उन्होंने खिलाफत की।
प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती एवं समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि जब हमने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात की, तो मुलायम सिंह यादव एक शब्द नहीं बोले..चुप रहे। मायावती को जब इसका पता चला तो उन्होंने कहा कि हम तो पहले से ही मुसलमानों को आरक्षण की मांग कर रहे थे।
मायावती पर हमला तेज करते हुए राहुल ने कहा कि पूरे देश के लोग कहते हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से गरीब लोगों को फायदा हुआ लेकिन आपकी मुख्यमंत्री कहती हैं कि इससे किसी को फायदा नहीं हुआ। वह सही कह रही हैं क्योंकि इससे सबसे ज्यादा फायदा बसपा सरकार के मंत्रियों को हुआ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोध करने के लिए मायावती की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि मनरेगा की तरह मायावती ने बिना सोचे समझे कहा कि इससे किसी को फायदा नहीं होगा। वह ऐसा इसलिए कह रही हैं क्योंकि वह आपके घरों में नहीं जाती हैं। गरीबों से मिलती नहीं हैं। उनसे बात नहीं करतीं। लोगों से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए राहुल ने कहा कि आप ऐसी सरकार लाइए जो हर वर्ग की हो। गरीबों की सरकार हो। पिछड़ों की सरकार हो। किसानों की सरकार हो।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 20:44