Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 19:45
नई दिल्ली : केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगाए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जब विपक्ष की साजिश बताया तो अगले ही दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया ने अपना वादा पूरा नहीं किया। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया, सोनियाजी, आपने सही तरीके से घर पर तैयारी नहीं की है, जब प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला हो गया तब आप हमसे क्या कहने की अपेक्षा करती हैं कि उन्होंने कुछ नहीं किया?
प्रसाद ने कहा कि हमने लोगों को अपने विचार स्पष्ट रूप से बताने का दायित्व निभाया। भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा के दो सांसदों की शिकायत पर ही केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से 2006 से 2009 के बीच कोयला ब्लॉकों के आवंटन में हुए कथित घोटाले की जांच करने को कहा है। उस दौरान कोयला मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री के जिम्मे था।
गौरतलब है कि भाजपा और टीम अन्ना द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए सोनिया गांधी ने सोमवार को विपक्ष पर यह कहकर प्रहार किया था कि कांग्रेस और संप्रग सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगाना उसकी साजिश का एक हिस्सा है।
प्रसाद ने सोनिया को याद दिलाया कि उन्होंने पिछले वर्ष दिल्ली के बुराड़ी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था लेकिन सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते समय भाजपा के आरोप उन्हें अपनी सरकार के खिलाफ साजिश दिखने लगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बुराड़ी में आपने कहा था कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगी, अब आपको हमारे आरोपों के पीछे साजिश नजर आ रही है।
प्रसाद ने सवाल किया कि 2जी घोटाले में जेल जाने वाले ए. राजा और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में जेल जाने वाले सुरेश कलमाडी क्या भाजपा के सदस्य हैं? उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान सोनिया ने कहा था कि हाल ही में प्रधानमंत्री, संप्रग और कांग्रेस पर लगाए गए बेबुनियादी आरोप एक साजिश का हिस्सा प्रतीत होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 19:45