भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक आगरा में शुरू

भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक आगरा में शुरू

भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक आगरा में शुरूज़ी न्यूज ब्यूरो
आगरा : लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए भाजपा नेताओं की दो दिवसीय चिंतन बैठक आज आगरा में शुरू हो गई है। पिछले एक दशक से उप्र में भाजपा को सुधारना केंद्रीय नेताओं के लिए चुनौती का सबब बना हुआ है। इसके लिए तमाम प्रयोग किए जा चुके हैं लेकिन कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला। इस दौरान लोकसभा के दो और विधानसभा के तीन चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं लेकिन पार्टी किसी चुनाव में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि आगरा में होने वाली चिंतन बैठक में इस बारे में नेताओं को गम्भीर होना पड़ेगा क्योंकि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। आगरा में रविवार से शुरू होने वाले भाजपा की दो दिवसीय बैठक में वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव की तैयारी और संगठनात्मक मुद्दों पर चिंतन करेंगे। उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ 5 अगस्त को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी करेंगे। पहले दिन होने वाले सत्रों में पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रदेश प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर व सौदान सिंह आदि का सम्बोधन होगा। 6 अगस्त को समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, मुख्तार अब्बास नकवी व रामलाल आदि का संबोधन होगा।

आगरा बैठक को भाजपा की संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इन दिनों पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है और प्रदेश भाजपा की नई टीम भी गठित होनी है। हालांकि भाग लेने वालों की संख्या बढ़ने के कारण बैठक का स्वरूप बदला गया है। लेकिन सपा व बसपा द्वारा प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर देने और कांग्रेस की सियासी गतिविधियों में भी तेजी आने से भाजपा का एक खेमा उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करने को दबाव बना रहा है। आगरा बैठक में भाजपा अपना चुनावी रोड मैप भी तैयार करेगी।

First Published: Sunday, August 5, 2012, 12:53

comments powered by Disqus