भाजपा की मांग वही है, जो आतंकी चाहते हैं : भाकपा

भाजपा की मांग वही है, जो आतंकी चाहते हैं : भाकपा

नई दिल्ली : जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आज कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की न्यूयार्क में होने वाली प्रस्तावित बैठक को रद्द करने की भाजपा की मांग ठीक वही है जो आतंकवादी चाहते हैं।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने यहां कहा, ‘कुछ पार्टियां इस बात की मांग कर रही हैं कि उन्हें शरीफ से मुलाकात नहीं करनी चाहिए। यह ठीक वही है जो आतंकवादी चाहते हैं। वे भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता नहीं चाहते। हमें ऐसी मांगों के समक्ष नहीं झुकना चाहिए।’ उन्होंने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक रोकने के लिए यह एक नापाक मंसूबा है। उन्होंने कहा कि सैन्य संघर्ष कोई समाधान नहीं ला सकता जैसा कि अतीत में भारत-पाक युद्धों में देखा गया।

राजा ने कहा, ‘हमारे संबंधों में उतार-चढ़ाव, नियंत्रण रेखा पर उकसाने वाले हमले, सीमा पार से आतंकी हमले हो सकते हैं। भारत ने वार्ता को जारी रखकर परिपक्वता दिखाई है।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की असैन्य सरकार को भी इसे महसूस करना चाहिए और आतंकवादियों को अपनी सरजमीं का इस्तेमाल भारत पर हमले के लिए नहीं करने देना चाहिए। उसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’ भाकपा नेता ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच आगामी वार्ता दोनों देशों की फौरी चिंताओं को दूर करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 21:00

comments powered by Disqus