Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 18:00
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा पिछले दो लोकसभा चुनाव कांग्रेस नीत संप्रग गठबंधन के हाथों हार चुकी है और उसके लिए दिल्ली अभी दूर है।
तिवारी ने यहां एक समारोह से इतर कहा कि जहां तक भाजपा की बात है तो 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी उनके प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे और भाजपा हार गयी। इसके बाद 2009 में लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे और वह फिर हार गयी। फिलहाल 2014 का चुनाव अभी दूर है और भाजपा के लिए ‘‘दिल्ली अभी दूर है।’’ उन्होंने यह प्रतिक्रिया उस समय दी जब उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया था।
तिवारी ने इससे पहले ट्विटर पर भी इस तरह की टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘2004 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार वाजपेयी थे, नतीजा हार मिली। 2009 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार आडवाणी थे, नतीजा हार मिली। 2014 में दिल्ली दूर, बहुत दूर।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 18:00