भाजपा के लिए ‘भस्मासुर’ साबित होंगे नरेंद्र मोदी : जद (यू)

भाजपा के लिए ‘भस्मासुर’ साबित होंगे नरेंद्र मोदी : जद (यू)

भाजपा के लिए ‘भस्मासुर’ साबित होंगे नरेंद्र मोदी : जद (यू)ज़ी मीडिया ब्यूरो

पटना : जनता दल (यूनाइटेड) के नेता अली अनवर ने भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एक तानाशाह करार दिया है।

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार पर टिप्पणी करते हुए जद-यू नेता ने कहा कि मोदी अपनी पार्टी के लिए ‘भस्मासुर’ साबित होंगे।

अनवर ने कहा कि इसके बाद धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करने वाले जितने भी राजनीतिक दल हैं, उन्हें एक हो जाना चाहिए।
गौरतलब है कि मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद जदयू राजग से अलग हो गया।

मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर टिप्पणी करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा, ‘विनाश काले विपरीत बुद्ध’

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी को अपना पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया। मोदी की इस उम्मीदवारी का राजग के घटक दलों शिव सेना और शिअद ने समर्थन किया है।

First Published: Monday, September 16, 2013, 17:46

comments powered by Disqus