भाजपा के संसदीय बोर्ड ने नामंजूर किया आडवाणी का इस्तीफा

भाजपा के संसदीय बोर्ड ने नामंजूर किया आडवाणी का इस्तीफा

भाजपा के संसदीय बोर्ड ने नामंजूर किया आडवाणी का इस्तीफाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। आडवाणी ने सोमवार को संसदीय बोर्ड, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रचार समिति से इस्तीफा दिया है। संसदीय बोर्ड ने आडवाणी से इस्तीफा लेने का आग्रह किया है।

आडवाणी ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भेजे गए पत्र में कहा कि वह संसदीय बोर्ड, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रचार समिति से इस्तीफा दे रहे हैं। आडवाणी ने अपने पत्र में कहा कि उन्हें लगता है कि पार्टी अब अपने आदर्शों एवं विचारों से विमुख हो गई है।

आडवाणी के इस्तीफे के बाद भाजपा में सियासी भूचाल आ गया। पार्टी के दिग्गज नेता आडवाणी को मनाने में जुट गए। आडवाणी को मनाने सुषमा स्वराज उनके घर गईं लेकिन आडवाणी अपना इस्तीफा वापस लेने क तैयार नहीं हुए। जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर आडवाणी को मनाने की कोशिश की।

आडवाणी के इस्तीफे के मसले पर सोमवार शाम भाजपा की संसदीय बोर्ड की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक के बाद पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बोर्ड के सभी सदस्यों ने आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर किया है।

राजनाथ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘वह किसी भी सूरत में आडवाणी जी का इस्तीफा मंजूर नहीं कर सकते।’

First Published: Monday, June 10, 2013, 21:27

comments powered by Disqus