Last Updated: Friday, June 14, 2013, 12:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/पटना : भाजपा और जेडीयू के बीच गठबंधन टूटने की चर्चाओं के बीच जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज इन खबरों को गलत बताया है कि जेडीयू ने भाजपा को किसी तरह का अल्टीमेटम दिया है। शरद यादव ने कहा कि जो भी फैसला होगा, वह शनिवार को पटना में होने वाली पार्टी की बैठक में होगा। शरद यादव भी शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से भाजपा के भीतर चल रही राजनीति और उससे जेडीयू के सरोकारों को देखते हुए यह बात साफ होती जा रही है कि भाजपा और जेडीयू का 17 साल पुराना गठबंधन टूट की कगार पर है। नीतीश कुमार को मनाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कई बार उन्हें टेलीफोन किया, लेकिन नीतीश पूरी तरह से एनडीए से बगावत के मूड में हैं।
फिलहाल दोनों पार्टियां गठबंधन तोड़ने के लिए एक−दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में लगी हैं। सूत्र बता रहे हैं कि शनिवार को नीतीश गठबंधन तोड़ने का औपचारिक ऐलान करेंगे, वैसे भाजपा के लिए राहत की बात है कि शिवसेना और अकाली दल जैसे सहयोगी उसके साथ हैं।
First Published: Friday, June 14, 2013, 12:35