Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 23:11
जी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र की यूपीए-2 सरकार से समर्थन वापस लिए जाने की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में नहीं आने देगी।
सपा के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि 20 सितंबर के भारत बंद के बाद पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी जिस पर आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सबकुछ कांग्रेस पार्टी पर निर्भर करता है कि वह सरकार चलाना चाहती है कि नहीं।
रामगोपाल ने कहा कि सपा सरकार के जन विरोधी फैसलों का समर्थन नहीं करेगी।
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 21:29