भाजपा को सहयोगियों से बात करनी चाहिए: जदयू

भाजपा को सहयोगियों से बात करनी चाहिए: जदयू

नई दिल्ली : जनता दल (युनाइटेड) के सांसद अली अनवर अंसारी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रधानमंत्री उम्मीदवार तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राजग सहयोगियों से बात करनी चाहिए। जद (यू) के राज्यसभा सदस्य अंसारी ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने को लेकर जल्दी में हैं। लेकिन गठबंधन के अन्य साझेदारों ने संकेत दिया है कि इस मुद्दे पर उनके अपने दृष्टिकोण हैं।

अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए राजग की एक बैठक बुलाई जा सकती है। उन्होंने कहा, "भाजपा को इस मुद्दे पर अपनी राय बनानी चाहिए और इस तरह की किसी बैठक में नाम प्रस्तावित करने चाहिए ताकि कोई सहमति बन सके।" अंसारी, राजग के प्रधानमंत्री उम्मीदवार की जल्द घोषणा किए जाने के पक्ष में हैं, और उन्होंने कहा कि लोग राजग के नेता के बारे में जानना चाहेंगे। उन्होंने कहा, "यह देश से जुड़ा प्रश्न है। लोग जानना चाहते हैं कि उम्मीदवार कौन है।"

अंसारी ने कहा कि भाजपा में कुछ लोग इस बात को लेकर बेचैन हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि जद (यू) इस तरह का कोई कदम स्वीकार नहीं करेगा। अंसारी ने कहा कि जद (यू) ने गुजरात विधानसभा चुनाव अलग से लड़ा था, जहां भाजपा का नेतृत्व मोदी ने किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 20:47

comments powered by Disqus