Last Updated: Friday, December 30, 2011, 14:35
नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भाजपा लोकपाल विधेयक नहीं पारित कराना चाहती थी इसीलिए राज्यसभा में विपक्ष की ओर से 187 संशोधन पेश किये गए।
चिदंबरम ने माना कि संप्रग के घटक दलों के बीच मतभेद हैं, लेकिन साथ ही कहा कि भाजपा विधेयक को कमजोर करना चाहती थी इसलिए इसे पारित नहीं होने दिया। 187 संशोधनों की कल्पना में भी समीक्षा नहीं की जा सकती और कल जितना समय था, उसमें इन संशोधनों पर विचार हो ही नहीं सकता था।
उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक अब राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान पारित होगा। हमने विभिन्न राजनीतिक दलों की चिन्ताओं का समाधान करने के लिए उनसे बात की है लेकिन विधेयक अभी गिरा नहीं है । हमने महत्वपूर्ण संशोधनों को लोकसभा में ही स्वीकार कर लिया था जहां यह विधेयक पारित हो गया। भाजपा लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने वाले संविधान संशोधन विधेयक को गिराने में कामयाब हुई है, लेकिन लोकपाल विधेयक पारित हो गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 20:05