भाजपा ने राहुल को दी पीएम बनने की चुनौती

भाजपा ने राहुल को दी पीएम बनने की चुनौती

भाजपा ने राहुल को दी पीएम बनने की चुनौती पटना : भाजपा ने आज कहा कि केंद्र में सप्रंग सरकार के दो साल बचे हैं और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएं ताकि देश भी यह देख ले कि उनके अंदर देश को संभालने की क्षमता कितनी है।

पटना में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता क्या बनाना चाहते हैं, यह तो कांग्रेस को तय करना है जबकि राहुल को प्रधानमंत्री बनने के लिए कुछ भी नहीं करना है, केवल अपनी इच्छा प्रकट करनी है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में वे पूर्व में लखनऊ में भी बोल चुके हैं और फिर दोहराते हैं कि उनकी एक नेक सलाह है कि अभी केंद्र में सप्रंग सरकार के दो साल बचे हुए हैं और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएं ताकि देश भी देख ले कि उनके अंदर देश को संभालने की कितनी क्षमता है।

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी में कितनी क्षमता है इसका उदाहरण चुनाव के दौरान बिहार एवं गुजरात में उनका चुनाव प्रचार है जो व्यर्थ साबित हुआ और उत्तर प्रदेश में तो उनका व्यापक प्रचार वहां कांग्रेस के लिए महा अनर्थकारी साबित हुआ। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 19:11

comments powered by Disqus