Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 01:30
नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से एपीजे अब्दुल कलाम के शामिल होने से इंकार किये जाने के बीच भाजपा के कोर समूह की सोमवार रात यहां बैठक हुई, जिसमें पीए संगमा को समर्थन देने तथा संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का विरोध नहीं करने के जदयू जैसे भागीदारों की अनिच्छा सहित पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के बाद कलाम द्वारा दौड़ में शामिल नहीं होने पर पार्टी के रूख के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया। लेकिन पार्टी सू़त्रों ने कहा कि राजग भागीदारों के साथ शीघ्र ही विचार विमर्श किया जायेगा। राजग की कल होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा इस बात पर कायम है कि 2014 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर और अन्नाद्रमुक एवं बीजद जैसे दलों को अपने साथ लाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला होना चाहिए। कलाम के दौड़ से बाहर होने के बाद भाजपा द्वारा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा को समर्थन दिए जाने की संभावना है। अन्नाद्रमुक और बीजद ने संगमा को समर्थन देने की घोषणा की है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग तृणमूल कांग्रेस से भी संपर्क कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 01:30