Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 09:44
नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को लोकपाल विधेयक को देखे बगैर उसकी आलोचना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आड़े हाथों लिया। खुर्शीद ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि क्या भाजपा ने विधेयक को देखा है? विधेयक को देखे बगैर वे इसे जनता के साथ धोखा बता रहे हैं। पहले विधयक पर नजर डालिए, फिर बात कीजिए।
खुर्शीद ने कहा कि क्या हम दूसरों की सलाह पर काम कर रहे हैं? हम खुद संवेदनशील हैं, हमें स्वयंसेवी संगठनों सहित विभिन्न संगठनों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। जो सुझाव उचित लगे, उन्हें मंगलवार शाम मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किए गए लोकपाल विधेयक में शामिल किया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए खुर्शीद ने कहा कि यदि वे (लोकपाल विधेयक में शामिल किए जा रहे अपने सुझावों के लिए) श्रेय नहीं लेना चाहते तो हम उन्हें इसके लिए मजबूर नहीं कर सकते।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 18:26