भाजपा बिन पतवार का जहाज : कांग्रेस - Zee News हिंदी

भाजपा बिन पतवार का जहाज : कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा की इस ‘भविष्यवाणी’ को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा है कि संप्रग सरकार आत्मघाती मोड में है और उसके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह (भाजपा) जानते हैं कि जनता की ओर से उन्हें कोई सकारात्मक समर्थन नहीं है इसलिए वे रात-दिन देश को गुमराह करने के लिए झूठ की प्रक्रिया में लगे हैं, लेकिन भाजपा का एक हजार बार बोला गया झूठ सच नहीं बन सकता, उन्होंने भाजपा को बिना पतवार वाला जहाज करार दिया.

सिंघवी की यह टिप्पणी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अरूण जेटली और सुषमा स्वराज द्वारा पार्टी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने की आवश्यकता को रेखांकित किये जाने के बाद आयी है.

आडवाणी ने पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन पर अपने मार्गदर्शक संबोधन में कहा, ‘संप्रग सरकार सुसाइडल मोड (आत्मघाती मोड) पर है. आजादी के बाद ऐसे हालात कभी पैदा नहीं हुए.’ कांग्रेस ने गुजरात में गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के घर पर पुलिस द्वारा छापा मारे जाने की निंदा की और आरोप लगाया कि भाजपा की तानाशाही राज्य में दिखाई दे रही है. (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 1, 2011, 22:37

comments powered by Disqus