Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 21:30

सुल्तानपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किये जाने की संभावना पर आज यहां कहा कि भाजपा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद के लिए कोई दौड़ नहीं होती।
आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री पद के रूप में पेश किये जाने की संभावना के बारे में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘भाजपा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए कोई दौड़ नहीं होती है। नरेन्द्र मोदी सर्वप्रिय एवं लोकप्रिय नेता हैं और इसे नकारा नहीं जा सकता।’
पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरूण गांधी की टीम द्वारा सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 20 दिनों से जारी जनसंपर्क अभियान के मद्देनजर इस सीट से उनकी उम्मीदवारी को लेकर चल रही कयासबाजियों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। वरूण गांधी यदि सुल्तानपुर से चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा होगा और यह सीट भाजपा के खाते में जाएगी। फिर भी कौन कहां से लड़ेगा यह फैसला पार्टी अध्यक्ष ही करेंगे।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके सिंह ने सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और मुख्य प्रतिपक्षी दल बसपा पर प्रदेश की जनता के साथ छलावे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘सपा और बसपा केन्द्र में संप्रग सरकार का समर्थन करके प्रदेश के साथ छलावा कर रहे हैं। किसी मुद्दे पर तो ये दोनों दल केन्द्र सरकार का विरोध करते हैं। मगर मत विभाजन का मौका आने पर परोक्ष अपरोक्ष रूप से केन्द्र सरकार के समर्थन में खड़े हो जाते हैं।’
यह आरोप लगाते हुए कि कांग्रेसनीत संप्रग सरकार के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गयी है, सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार सेना के आधुनिकीकरण के मद में दस हजार करोड़ रुपए की कटौती करने जा रही है। राजनाथ ने केन्द्र सरकार के उक्त कदम की आलोचना करते हुए कहा कि भारतवासी पेट काट कर रह सकते हैं। मगर रक्षा मदों में किसी भी प्रकार की कटौती स्वीकार नहीं करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 21:30