Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 10:31
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोअहमदाबाद/लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी आज अपना 33वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। वैसे तो स्थापना समारोह देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग अंदाज में मनाया जा रहा है, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में पूरे जोश और उत्साह के साथ इस दिन को मनाने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर यहां राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी मुख्य अतिथि होंगे, वहीं भाजपा के कई दिग्गजों के इसमें शामिल होने की संभावना है।
भाजपा के 33वें स्थापना दिवस का यह समारोह अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में किया जाएगा जहां नरेन्द्र मोदी राजनाथ और आडवाणी के समक्ष अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। अनुमान है कि इस मौके पर करीब एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है।
सूत्रों अनुसार, राजनाथ सिंह के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है। राजनाथ सिंह को एयरपोर्ट से स्टेडियम लाने के लिए भव्य बाइक रैली का आयोजन भी किया गया है। इस मौके पर नरेन्द्र मोदी एक बार फिर अपने भाषण से लोगों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।
उधर, लखनऊ में भी इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी है। कार्यक्रमों के लिए नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। स्थापना देवरिया जिले के बखरा विधानसभा से अटल संदेश यात्रा का दूसरा चरण भी शुरू होगा। इसमें प्रदेश के कई नेता शामिल होंगे। संदेश यात्रा सुबह 11 बजे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में शुरू होगी। इस अटल संदेश यात्रा में भाजपा नेता कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि देश में राष्ट्रवादी विचारधारा को सवरेपरि मानते हुए पार्टी शनिवार को 33वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाएगी और इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
First Published: Saturday, April 6, 2013, 10:31