भारतीय उत्‍पीड़न केस: चीन ने शुरू की कार्रवाई - Zee News हिंदी

भारतीय उत्‍पीड़न केस: चीन ने शुरू की कार्रवाई



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्ली : शंघाई के समीप दो व्यापारियों के उत्पीड़न के मद्देजनर में चीन ने इस कृत्य के संदिग्ध समझे जाने वाले पांच स्थानीय लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की है और उसने इस मुद्दे के हल तथा अपनी जमीन पर भारतीयों की सुरक्षा पर उचित ध्यान देने का वादा किया है।

 

चीन के राजदूत झांग यान ने बुधवार को विदेश मंत्री एसएम कृष्णा एवं मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से अलग-अलग भेंट की और उन्हें यह आश्वासन दिया। उसके बाद भारतीय पक्ष ने चीन के कदमों पर संतोष प्रकट किया।

 

चीन के राजदूत झांग यान ने बुधवार को दोपहर विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौतम बंबावाले से भेंट की और उन्हें यह आश्वासन दिया। सूत्रों के अनुसार राजदूत ने कहा कि दो व्यापारियो से संबंधित इस मुद्दे पर गंभीर ध्यान दिया जा रहा है और उम्मीद जताई कि इसे यथाशीघ्र सुलझाया जाएगा।

 

सूत्रों के मुताबिक राजदूत ने विदेश मंत्रालय को यह भी आश्वासन दिया कि भारतीय नागरिकों एवं व्यापारियों की सुरक्षा पर उचित ध्यान दिया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि यह आश्वासन ऐसे समय में दिया गया है जब दो व्यापारियों-श्यामसुंदर अग्रवाल एवं दीपक रहेजा के उत्पीड़न में शामिल होने के संदेह में पांच चीनी नागरिकों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की गई है।

 

अग्रवाल और रहेजा ने शिकायत की थी कि 15 दिसंबर को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपहरण कर लिए जाने के बाद से उनका उत्पीड़न किया गया। स्थानीय लोग कंपनी के मालिक के भाग जाने के बाद अपने बकाये के भुगतान की मांग कर रहे हैं। अग्रवाल और रहेजा का कहना है कि वे कंपनी के महज कर्मचारी हैं।

 

उधर, विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को कहा कि चीन के यीवू शहर में कब्जे में लेकर प्रताड़ित किए गए दो भारतीय व्यापारी जल्द ही शंघाई पहुंच जाएंगे। कृष्णा ने चीन में दो भारतीय व्यापारियों की स्थिति पर चीनी राजदूत झांग यान से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों व्यापारी यीवू से बाहर हैं और जल्द ही शंघाई पहुंच जाएंगे।

 

उन्होंने इस मामले में चीनी प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया पर 'खुशी' व 'संतोष' जताया और कहा कि सामने आए परिणाम से हम बेहद खुश हैं। चीनी राजदूत से जो त्वरित प्रतिक्रिया मिली, उससे मैं खुश व संतुष्ट हूं। साथ ही मुझे इसकी भी खुशी है कि यीवू व शंघाई के स्थानीय अधिकारी आपस में सहयोग कर रहे हैं। चीन के यीवू शहर स्थित देश के सबसे बड़े कमोडिटी बाजार में एक व्यापारिक विवाद के सिलसिले में स्थानीय व्यापारियों ने दो भारतीय व्यापारियों को कब्जे में लेकर उन्हें प्रताड़ित किया था। झांग ने इस सिलसिले में इससे पहले संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौतम बम्बालवले से मुलाकात की थी।

 

वहीं,चीन में पिछले करीब 20 दिनों से बंधक बना कर रखे गए दो भारतीयों को सुरक्षा कारणों से व्यावसायिक केंद्र यिवू शहर से बाहर ले जाया गया। इसके लिए भारतीय अधिकारियों की एक टीम को सघन वार्ता करनी पड़ी ।
भारतीय दूतावास के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि श्यामसुंदर अग्रवाल और दीपक रहेजा को यिवू से बाहर ले जाया गया है और अब वे शंघाई के रास्ते हैं। दूतावास के अधिकारियों ने दोनों भारतीयों को सुरक्षा कारणों से शहर से बाहर ले जाने के लिए स्थानीय यिवू प्रशासन से अनुमति दिलाने के लिए चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का शुक्रिया जताया।

First Published: Thursday, January 5, 2012, 12:12

comments powered by Disqus