Last Updated: Monday, September 17, 2012, 22:49
बैंगलुरु: भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-10 का प्रक्षेपण टल गया है । इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन ने आज बताया कि यूरोपीय अंतरिक्ष कंर्सोटियम एरियानस्पेस को इसका प्रक्षेपण करना था लेकिन उसने फ्रेंस गुआना सिथत कोरू अंतरिक्ष केंद्र में एरियाना पांच रॉकेट में खराबी पाई ।
एरियानस्पेस को एस्ट्रा 2एफ अंतरिक्षयान के साथ जीसैट - 10 का प्रक्षेपण 22 सितंबर को करना था ।
हालांकि, 15 सितंबर को एरियानास्पेस को एरियान रॉकेट के उपरी हिस्से में एक ‘छोटी खामी’ का पता चला और व्यावसायिक प्रक्षेपण सेवा प्रदाता अब इस बात की जांच कर रही है कि रॉकेट के महत्वपूर्ण हिस्से में कहीं ग्राम भर धूल तो नहीं है ।
उन्होंने कहा, ‘‘ग्राम भर धूल शायद रॉकेट के भीतर चला गया है । इसलिए विचार इसपर किया जा रहा है कि कहीं यह अहम भाग पर तो नहीं चिपक रहा ।’’ एरियानास्पेस के बुधवार को 750 करोड़ रूपये के इसरो के जीसैट - 10 उपग्रह के प्रक्षेपण की अगली तारीख की घोषणा करने की उम्मीद है । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 22:49