भारतीय कारोबारी का शव भारत लाया गया - Zee News हिंदी

भारतीय कारोबारी का शव भारत लाया गया

कृष्णनगर (प. बंगाल): अमेरिका के अटलांटा शहर में गोली लगने से मारे गये भारतीय मूल के व्यापारी सुहृद दास का शव उनकी मौत के 16 दिन बाद नांदिया जिले में उसके घर पहुंचा।

 

48 वर्षीय दास का शव रविवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर पहुंचा और रात में घर पहुंचाया गया। बाद में बडकुला घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

दास को 23 फरवरी की रात को दो बंदूकधारियों ने लूटपाट की कोशिश के दौरान उस समय गोली मार दी थी जब वह अपनी दुकान बंद कर रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दास के शव को उनके पैतृक स्थल पर लाने का बंदोबस्त किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 08:48

comments powered by Disqus