Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 23:23

जम्मू : सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को कहा कि उसने नियंत्रण रेखा पर स्थित एक अग्रिम चौकी पर हमले की पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि निगरानी वाले उपकरणों से पता चला कि पाकिस्तानी सेना का दल कल देर रात 11.30 से 11.45 बजे के आसपास जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णागति उपक्षेत्र में चौकी की ओर बढ़ रहा था।
उन्होंने कहा कि चौकी की सुरक्षा में लगे बीएसएफ की 135 बटालियन के सतर्क जवानों ने बदले में कार्रवाई की जिसके बाद दोनों पक्षों से गोलीबारी हुई। अधिकारी ने कहा कि बीएटी के जवान पाकिस्तान की ओर भाग गये। इस हमले में भारत की तरफ कोई घायल नहीं हुआ।
पाकिस्तानी बीएटी के जवानों ने 6 अगस्त को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में घुसकर घात लगाकर हमला कर दिया था और पांच भारतीय जवान मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 23:23