Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 16:48

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों पर किये गये हमले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निन्दनीय बताते हुए सरकार ने कहा कि इस मुद्दे पर दलगत राजनीति नहीं होनी चाहिए।
सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, निन्दनीय है। लेकिन मैं हर किसी से अपील करना चाहूंगा कि इस मुद्दे पर दलगत राजनीति न करें।’ उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर हमेशा स्पष्ट रही है। जब कोई असाधारण घटना होती है तो हम उससे पूरी मजबूती से निपटते हैं।
तिवारी ने कहा कि जब भी इस तरह की घटना घटती है तो रक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्री को उचित ढंग से प्रतिक्रिया देने देनी चाहिए।
उनसे पाकिस्तानी सैनिकों के हमले के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गयी थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारत में प्रवेश कर भारतीय सैनिकों के गश्ती दल पर हमला बोला, जिसमें पांच भारतीय सैनिक मारे गये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 16:48