Last Updated: Friday, July 20, 2012, 23:58
नई दिल्ली: सीरिया में विद्रोहियों और सरकार के बीच 16 महीने पुराना संघर्ष और ज्यादा गंभीर हो गया है और भारत ने अपने नागरिकों को सलाह ही कि वे सीरिया की सभी यात्राओं से बचे ।
विदेश मंत्रालय ने अपने सलाह में कहा कि सीरिया में चल रही स्थिति को देखते हुये भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि अगले अधिसूचना तक सीरिया की सभी यात्राओं से बचें ।
राजनयिक मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मिशन में रह रहे लोगों के अलावा सीरिया में करीब 50 या 60 भारतीय इस समय हैं ।
उन्होंने बताया कि संघर्ष शुरू होने से पहले करीब एक हजार भारतीय यहां रहते थे लेकिन जैसे जैसे स्थिति खराब हुई लोगों ने यहां से जाना शुरू कर दिया । इससे पहले मई में एक दुखद घटना में सीरिया-ईराक सीमा पर दो भारतीय मारे गये थे । (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 23:58