भारतीय युवकों तक पहुंच बनाएगा जर्मनी

भारतीय युवकों तक पहुंच बनाएगा जर्मनी

नई दिल्ली : युवा भारतीयों तक पहुंच बनाने के प्रयास के तहत जर्मन दूतावास ने यहां शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर एक नया आकर्षक कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम खास तौर से स्कूली छात्रों के लिए है। `किड्स कार्नर` में जर्मनी के बारे में, जर्मनी और भारत के बीच संपर्क, विदेश नीति, शैक्षणिक अवसर और कई अन्य चीजें शामिल हैं।

भारत में जर्मनी के राजदूत मिशेल स्टेइनेर ने वेबसाइट के इस हिस्से की शुरुआत करने के बाद कहा, `जर्मनी और भारत युगों से साझीदार हैं। इसके बावजूद हम एक दूसरे के बारे में पर्याप्त रूप से नहीं जानते हैं। आज के भूमंडलीकृत दौर में ज्ञान की इस कमी को पूरा किया जाना जरूरी है।`

उन्होंने आगे कहा, `हम जर्मनी और भारत में खास तौर से युवाओं तक पहुंचना चाहते हैं। किड्स कार्नर वास्तव में युवाओं के लिए विषय और युवाओं के प्रसंगों के जरिए युवाओं की भाषा में जर्मनी को आपके ध्यान में लाएगा।` (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 21:44

comments powered by Disqus