भारतीय रक्षा ठिकानें पूरी तरह सुरक्षित: सेना प्रमुख

भारतीय रक्षा ठिकानें पूरी तरह सुरक्षित: सेना प्रमुख

भारतीय रक्षा ठिकानें पूरी तरह सुरक्षित: सेना प्रमुख
नई दिल्ली: पाकिस्तानी वायुसेना के कामरा स्थित ठिकाने पर आतंकवादी हमले के बीच सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना के प्रतिष्ठान ‘पूरी तरह से सुरक्षित और रक्षित हैं।

सेना प्रमुख ने यहां सेना के खिलाड़ियों को सम्मानित किये जाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी एक प्रक्रिया लागू है । हमारे सभी ठिकाने सुरक्षित हैं और हमारी एक मानक संचालन प्रक्रिया है। जनरल सिंह ने कहा कि सशस्त्र बलों के पास ऐसे साधन हैं जिनसे इन ठिकानों को होने वाले खतरे के संबंध में खुफिया सूचनाएं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पिछले कुछ वषरे में इस तरह के खतरों से निपटने के लिये सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने हेतु कई कदम उठाए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने आज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कामरा स्थित वायुसेना के अड्डे पर हमला कर दिया था। ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान ने यहां पर अपने परमाणु हथियार रखे हुए हैं। इस हमले में सात आतंकवादी और एक सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 21:46

comments powered by Disqus