Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 17:22
दिल्लीः अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई दो दिनों की भारत यात्रा पर आए. करजई ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. एक घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के बाद डॉ. मनमोहन सिंह और हामिद करजई ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि भारत और अफगानिस्तान ने तीन समझौते किए हैं. दोनों देशों ने पहला सामरिक समझौता भी किया. खनिज संपदा की साझेदारी और तेल तथा गैस की खोज पर भी अफगानिस्तान और भारत ने करार किया.
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत अफगानिस्तान के साथ है और दोनों देश मिलकर आतंक से लड़ेंगे. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि अफगानिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा बेहतर रहे हैं. अफगानिस्तान के युवा भारत में छात्रवृति पाकर खुश हैं. करजई ने भारत का आभार जताते हुए कहा कि हम अफगानिस्तान के नवनिर्माण में भारत के सहयोग पर आभार प्रकट करते हैं. अफगानिस्तान के युवा शिक्षा में अवसरों के लिए भारत का शुक्रिया अदा करते हैं. साथ ही करजई ने कहा कि चरमपंथी आतंक को नीति बना रहे हैं जिसके खिलाफ लड़ने के लिए अफगानिस्तान प्रतिबद्ध है. (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 08:08