'भारत के ओलंपिक बहिष्कार पर मुझे दुख होगा' - Zee News हिंदी

'भारत के ओलंपिक बहिष्कार पर मुझे दुख होगा'

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि साल 1984 की भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े डाउ केमिकल्स की ओर से इस साल के लंदन ओलंपिक के प्रायोजन संबंधी विवाद को लेकर यदि भारत इन खेलों का बहिष्कार करता है तो इससे उन्हें काफी दुख होगा ।

 

बहरहाल, कैमरन ने डाउ केमिकल्स को एक प्रतिष्ठित कंपनी करार दिया और कहा कि वह ओलंपिक खेलों को औद्योगिक या राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होते नहीं देखना चाहते ।

 

कैमरन ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए और जख्मी हुए लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति है लेकिन साथ ही जोर देकर यह भी कहा कि ओलंपिक खेलों का बहिष्कार सही कदम नहीं है ।

 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा ‘हर तरह से यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सामने उठाया जाना चाहिए लेकिन बहिष्कार सही कदम नहीं होगा । यदि ऐसा होता है तो भारतीय एथलीटों के अलावा भारत और निश्चित तौर पर ब्रिटेन के लिए भी मैं बहुत दुखी रहूंगा । मुझे बहुत अधिक निराशा होगी । लेकिन मैं लोगों से आने के लिए नहीं कह सकता । मैंने अपनी सारी जिम्मेदारियां निभायी हैं । मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय एथलीट जरूर आएंगे ।’

 

कैमरन ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि ओलंपिक खेलों का आयोजन सही तरीके से हो जाए और इसमें आने वाले सभी एथलीट बेहतर महसूस करें ।

 

उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन पुराने मित्र और पुराने साझेदार हैं और साल 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले ब्रिटेन के एथलीटों को वहां काफी मजा आया था ।

 

प्रधानमंत्री ने कहा ‘निश्चित तौर पर, लोगों को एक खास ओलंपिक प्रायोजनकर्ता से दिक्कत है । मैं इस मामले में आपके जैसा नजरिया नहीं रखता । जिन लोगों को इससे परेशानी है उन्हें अपनी बात अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सामने रखना चाहिए और उन्हें अपने फैसले खुद करने हैं ।’  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 10:14

comments powered by Disqus