Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 10:59
नई दिल्ली : देश के समक्ष पेश विविध चुनौतियों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक समस्याओं पर समन्वित प्रतिक्रिया देना काफी कठिन हो गया है क्योंकि विश्व शक्तियां अपनी ही समस्याओं में उलझी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय सामरिक एवं राजनीतिक माहौल खराब हो चुका है और नीतियों का निर्धारण करते समय इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। भारत को आंतरिक और बाह्य नीतियों में इस बात का ध्यान रखना होगा। अब भारत को आत्मनिर्भर होने के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाना होगा।
प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडरों से कहा कि आतंकी संगठन अब अधिक व्यवस्थित नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, अधिक सक्रिय हो गए हैं और अधिक घातक हो गए हैं। जिससे निपटने के लिए मुनासिब जवाब की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इन मसलों पर समन्वित वैश्विक जवाब मुश्किल है, भारत को अपनी क्षमताओं को मजबूत करना होगा और अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।
सिंह ने साइबर खतरों को चिंता का महत्वपूर्ण विषय करार देते हुए कहा कि साइबर और सूचना युद्ध रणक्षेत्र की धारणा में गुणात्मक बदलाव ला सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 22:02