Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 12:20
नई दिल्ली : चीन ने एक बार फिर भारत को दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस निकालने से रोक दिया है. चीन का कहना है कि जिस क्षेत्र में ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) तेल और गैस निकाल रही है वह इलाका उसके अधीन है. चीन ने इस मामले में राजनयिक स्तर पर आपत्ति दर्ज कराई है.
भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि जिन ब्लॉक्स में गैस और तेल निकाला जा रहा है वह वियतनाम के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए चीन की आपत्ति गैर कानूनी है. विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि ब्लॉक-127 और 128 में तेल और गैस का अधिकार वियतनाम ने दिया है. यह अधिकार यूएन कन्वेंशनल लॉ ऑफ सी 1982 के तहत आता है, इसलिए चीन की कोई भी आपत्ति गैरवाज़िब है.
इससे पहले चीन के सैनिकों ने एक बार फिर भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की है. बताया जाता है कि चीनी सैनिकों ने न्योमा सेक्टर की चुमार डिवीजन में घुसकर सेना के कुछ पुराने बंकर और टेंट नष्ट कर दिए. कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीनी सैनिक हेलीकॉप्टर से भारतीय वायु सीमा में डेढ़ किलोमीटर अंदर घुस आए.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 17:50