Last Updated: Friday, February 22, 2013, 19:43
मास्को : रूस बहुप्रतीक्षित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य को नवंबर में भारत के सुपुर्द करेगा। इस पोत को सुपुर्दगी में पहले से ही बहुत विलंब हो चुका है। सैन्य तकनीकी सहयोग से जुड़ी रूसी संघीय सेवा के प्रमुख अलेक्जेंडर फोमिन ने कल बताया कि विक्रमादित्य को नवंबर, 2013 में भारत के सौंप दिया जाएगा।
समाचार एजेंसी इतर-तास के अनुसार उन्होंने कहा, ‘अप्रैल में इस विमान का जलावतरण किया जाएगा। इसके बाद मई और जुलाई में समुद्री परीक्षण होगा। इसे नवंबर में आधिकारिक रूप से सौंपा जाएगा।’ विक्रमादित्य को सोवियत प्रोजेक्ट-1143.4 के रूप में तैयार किया गया है। इसे एडमिरल गोर्शकोव भी कहा जाता है।
पहले 2008 में इसे भारत को सौंपा जाएगा। फिर इसकी सुपुर्दगी के लिए चार दिसंबर, 2012 की तिथि मुकर्रर की गई, लेकिन बीते साल सितंबर में हुए समुद्री परीक्षणों से पता चला का पोत का ब्वॉयलर पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 19:43