Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 12:31
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/बीजिंग : लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच घुसपैठ के कारण जारी तनाव को कम करने के लिए भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अगले महीने चीन का दौरा करेंगे। इस बीच खबर यह भी है कि भारत और चीन के बीच एक और फ्लैग मीटिंग होगी। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध जल्द ही खत्म हो जाएगा।
खुर्शीद ने कहा, `दोनों देशों के बीच दो फ्लैग मीटिंग हुई है और एक फ्लैग मीटिंग और होगी। फ्लैग मीटिंग एक ऐसा तंत्र है जिसके तहत सेना ऐसे मसलों को सुलझाती है। हमें पूरा भरोसा है कि सेना कोई ने कोई रास्ता निकाल लेगी। मेरा मानना है कि हमारे साझा हित हैं। इतने सालों में दोनों देशों ने जो कुछ पाया है उसे यूं ही खत्म नहीं कर देना चाहिए।` विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद संभवत: अगले महीने की 9 तारीख को चीन के दौरे पर जाएंगे।
First Published: Thursday, April 25, 2013, 12:31