Last Updated: Friday, March 16, 2012, 10:34
चेन्नई : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि भारत और चीन के बीच कभी प्रतिकूल रहे संबंध आज पूरी तरह बदल कर व्यापक हो चुके हैं और भविष्य में मतभेद दूर करने में पड़ोसी देश की क्षमता पर संदेह करने का कोई कारण भी नहीं है।
मेनन ने कहा कि साठ के दशक के दिनों और फिर सत्तर के दशक के शुरू में दोनों देशों के प्रतिकूल रिश्ते थे जिन पर एक ही मुद्दा हावी था और उन दिनों दोनों देशों के बीच संवाद भी न्यूनतम था लेकिन तब से अब तक हमने लंबा रास्ता तय किया है। उन्होंने एक सम्मेलन ‘इंडिया एंड चाइना : द वे फारवर्ड’ में कहा कि आज दोनों देशों के बीच रिश्ते बदल कर पूरी तरह व्यापक हो चुके हैं जिनमें सहयोग तथा प्रतिस्पर्धा के तत्व शामिल हैं और यह न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। सम्मेलन में मेनन का यह भाषण पढ़कर सुनाया गया।
मेनन ने कहा कि दोनों देशों के नेतृत्व की वजह से रिश्तों को आगे बढ़ाना संभव हो पाया है क्योंकि दोनों देशों के नेतृत्व ने अहसास किया कि ऐसा करना उनके अपने हित में है और दोनों के बीच बेवजह के टकराव से दूसरों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि रिश्तों में बदलाव के पीछे एक और तथ्य है कि दोनों देशों में व्यापक घरेलू बदलाव हो रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 16:04