Last Updated: Monday, March 11, 2013, 18:41

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शिव शंकर मेनन ने सोमवार को कहा कि भारत और चीन के बीच युद्ध की आशंका ‘बहुत-बहुत’ कम है क्योंकि आठ हजार वर्ष के शासन तंत्र में इतनी खूबी तो है कि वह इस समस्या से निपटे।
यहां एएसपीईएन संस्थान द्वारा आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए मेनन ने कहा, ‘मुझे लगता है बहुत बहुत बहुत कम। मेरा मानना है कि आठ हजार साल का शासन तंत्र इतना अच्छा है कि वह इस समस्या से निपट सके।’
मेनन से पूछा गया था कि क्या अगले तीस वर्ष के भीतर भारत और चीन के बीच युद्ध की आशंका है।
भारत और चीन के बीच हाल में शुरू हुई सामुद्रिक सुरक्षा वार्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच बढ़ती समझ का संकेत है।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत चीन की नौसैनिक ताकत से चिंतित है, मेनन ने कहा, ‘मैं आपको बता दूं, हमने चीन के साथ पिछले वर्ष सामुद्रिक सुरक्षा वार्ता शुरू की है और मेरे विचार में यही जवाब है।’
उन्होंने कहा कि पश्चिमी प्रशांत में सभी देशों के हित में है कि समुद्री मार्गों को खुला रखा जाए और व्यापार के लिए उनका इस्तेमाल किया जाए।
मेनन ने कहा,‘स्वेज से पश्चिमी प्रशांत, चीन, भारत और जापान तक हम सबका हित इसी में है कि हम यह सुनिश्चित करें कि समुद्री रास्ते खुले रहें।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 18:39