Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 09:25
नई दिल्ली : भारत ने आज कहा कि चीन के साथ उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता अगले महीने होगी। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने पासपोर्ट ऑफिसर्स सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि जो भी कार्यक्रम है, वह जारी रहेगा।’ उनसे पूछा गया था कि आठ और नौ दिसम्बर को होने वाली भारत-चीन रक्षा वार्ता होगी या नहीं और अगर होगी तो क्या इससे दोनों देशों के बीच सैन्य आदान-प्रदान में सहयोग मिलेगा या नहीं।
भारत और चीन के रक्षा सचिव यहां दो दिनों की बैठक करेंगे और परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। चीन में भारत के राजदूत एस. जयशंकर से मंगलवार सुबह कृष्णा की मुलाकात हुई। आज और कल होने वाली दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों की बैठक स्थगित होने के सिलसिले में उनका बयान काफी मायने रखता है। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की यहां हो रहे बौद्ध सम्मेलन में उपस्थिति पर चीन ने आपत्ति जताई थी और उसके बाद वार्ता स्थगित हो गयी थी।
उन्होंने कहा, ‘चीन में हमारे राजदूत यहां विदेश कार्यालय से नियमित सलाह के लिए आए थे। वह भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा मुद्दे पर वार्ता होने की स्थिति में सरकार को सहयोग करने के लिए भी आए थे। मेरा मानना है कि बैठक स्थगित हो गई है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 14:55