भारत-जर्मनी एक दूसरे के लिए आदर्श साझेदार: स्टीनर

भारत-जर्मनी एक दूसरे के लिए आदर्श साझेदार: स्टीनर

मुंबई : जर्मन राजदूत माइकल स्टीनर ने आज कहा कि जर्मन संसद में आमसहमति है कि भारत एव जर्मनी एक दूसरे के आदर्श साझेदार हैं।

जर्मन चुनाव में एंजेला मर्केल के बतौर चांसलर तीसरे कार्यकाल के लिए जीत पक्की होने के बीच स्टीनर ने यहां कहा कि जर्मन संसद में आम सहमति है कि भारत और जर्मनी एक दूसरे के लिए आदर्श साझेदार हैं।

उन्होंने भारत जर्मन वाणिज्य मंडल की वाषिर्क आमसभा की बैठक के अवसर पर कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार में वृद्धि की व्यापक संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत में कई जर्मन कंपनियां अच्छा कारोबार कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 08:30

comments powered by Disqus