भारत जल्‍द करेगा अग्नि पांच का परीक्षण - Zee News हिंदी

भारत जल्‍द करेगा अग्नि पांच का परीक्षण

 

नई दिल्ली : अगले ही महीने अपने पहले परीक्षण के लिए अग्नि पांच के तैयार होने के साथ ही भारत शीघ्र ही इंटर कांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल क्षमता वाले देशों के क्लब में शामिल हो जाएगा।

 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख वीके सारस्वत ने यहां कहा कि अग्नि पांच का पहला परीक्षण ओड़िशा तट पर व्हीलर द्वीप से मार्च के आखिर सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में तय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल रहने वाले सभी विकास एवं औद्योगिक साझेदार यह परीक्षण देंखेंगे।

 

डीआरडीओ अगले एक साल में इस मिसाइल पर कई और परीक्षण करेगा तथा हर परीक्षण में मिलने वाले आंकड़ों का अध्ययन एवं विश्लेषण करेगा। अग्नि पांच के पूरी तरह विकसित होने के लिए समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर सारस्वत ने कहा कि यह एक कार्यक्रम है, जिस पर हम पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। परीक्षण पर एक साल और लगेगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 18:03

comments powered by Disqus