Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 14:42

नई दिल्ली : संप्रग सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने वाले होर्डिंग पर नजर रखने के लिए सूचना एवं प्रचारण मंत्रालय ने ‘भारत निर्माण’ अभियान के अगले चरण के लिए जीपीएस आधारित प्रणाली का उपयोग करने का निर्णय किया है जो अगस्त के पहले पखवाड़े में शुरू होने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने बताया कि दृश्य-श्रव्य प्रचार विभाग उन कंपनियों का चयन कर रही है जो बाहरी प्रचार के लिए जीपीएस आधारित प्रणाली स्थापित करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्रदान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पहली बार सभी हाई प्रोफाइल अभियानों की निगरानी और मूल्यांकन के लिए व्यापक तंत्र स्थापित किया जा रहा है। यह पहल इसलिए की गई है क्योंकि इस बात का पता लगाने में कठिनाई पेश आ रही थी कि होर्डिंग निधारित स्थान पर लगाया गया है या नहीं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि होर्डिंग के उपर जीपीएस आधारित एंटीना लगाने से होर्डिंग के स्थापित किये जाने के स्थान के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 14:24