Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 13:39
महाराजगंज : हैदराबाद में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल ने भारत नेपाल सीमा पर चौकसी और निगरानी बढ़ा दी है और आने जाने वाले तमाम लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
एसएसबी के कमांडेट के एस बंगकोठी ने बताया कि सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों से कहा गया है कि वे आने जाने वाले तमाम लोगों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उनके पहचान पत्रों की भी जांच करें।
उन्होंने बताया कि नेपाल भारत सीमा पर आने जाने के सभी स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाये गये हैं ताकि लोगों पर नजर रखी जा सके। यह कैमरे एसएसबी पोस्ट के साथ साथ सभी मुख्य मार्गों के चेक पोस्ट पर लगाये गये है।
सीमा पर मादक पदाथरें एवं हथियारो की तस्करी को रोकने के लिए प्रशिक्षित डाग स्क्वॉड को भी लगाया गया है, जिससे आने जाने वालो की चेकिंग और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने में काफी मदद मिली है।
उन्होंने बताया कि सीमा के सभी चेक पोस्टों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कड़ी कर दी गई है ताकि संदिग्ध लोगों के आवागमन पर निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही संवेदनशील पोस्टों पर हाई एलर्ट भी कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर इंडो-नेपाल बार्डर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को भी सीमा पर सख्त निगरानी के निर्देश दिये गये हैं।
बंगकोठी ने बताया कि सुरक्षा बलों और सभी जांच एजेसियों को सीमा पर बने धार्मिक स्थलों पर भी निगाह रखने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 13:39