भारत ने मलिक से अपनी यात्रा रद्द करने को कहा

भारत ने मलिक से अपनी यात्रा रद्द करने को कहा

भारत ने मलिक से अपनी यात्रा रद्द करने को कहा नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह नए भारत-पाक वीजा समझौते के कार्यान्वयन के लिए 22 और 23 नवंबर को होने वाली पडोसी देश के गृह मंत्री रहमान मलिक की प्रस्तावित यात्रा रदद कर दे।

मलिक की यात्रा रदद करने के लिए कहने के पीछे भारत ने हालांकि संसद के शीतकालीन सत्र को वजह बताया है क्योंकि गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे लोकसभा के नेता भी हैं और वह व्यस्त रहेंगे लेकिन समझा जाता है कि मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में शामिल लोगों को दंडित करने में पाकिस्तान की विफलता वजह है ।

सूत्रों ने बताया कि मुंबई हमले की चौथी बरसी मलिक की भारत यात्रा के तीन दिन बाद ही पड़ती, ऐसे में गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सलाह दी कि मलिक भारत न ही आएं तो बेहतर हैं क्योंकि पाकिस्तान मुंबई हमले के आरोपियों को सजा देने के मामले में अपने वायदों पर खरा नहीं उतरा है। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी।

सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तय्यबा कमांडर जकी उर रहमान लखवी और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ पकिस्तान की रावलपिंडी की एक अदालत में मुकदमा चल रहा है लेकिन मुकदमा काफी मंद गति से चल रहा है। भारत ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह मुंबई हमले में शामिल आतंकवादियों को पल पल पर निर्देश दे रहे उनके आकाओं की आवाज के नमूने (वायस सैम्पल) मुहैया कराए लेकिन पाकिस्तान ने अब तक इस दिशा में कुछ नहीं किया है। लश्कर संस्थापक हाफिज सईद भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 21:01

comments powered by Disqus