Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 19:13
नई दिल्ली : परमाणु त्रयी के सभी आयाम पूरा करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए भारत ने रविवार को बंगाल की खाड़ी में पानी के नीचे स्थित प्लेटफार्म से करीब 1500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली एक बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
डीआरडीओ प्रमुख वी के सारास्वत ने अज्ञात परीक्षण क्षेत्र से कहा,‘मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली के-5 बैलेस्टिक मिसाइल का आज पानी के नीचे स्थित पैंटून से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया और परीक्षण के सभी मापदंड हासिल हुए।’
परमाणु त्रयी में परमाणु मुखास्त्र से लैस मिसाइल को जमीन, आकाश और समुद्र से छोड़े जाने की क्षमता शामिल होती है।
सारस्वत ने कहा कि के-5 मिसाइल के विकास का चरण पूरा हो चुका है और यह विभिन्न प्लेटफार्म पर तैनात करने के लिए तैयार है जिसमें स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत शामिल है जिसका निमार्ण जारी है। के-5 मिसाइल पनडुब्बी से छोड़े जाने वाली मिसाइल है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 19:13