भारत-पाक के बीच हालात सामान्य नहीं: खुर्शीद

भारत-पाक के बीच हालात सामान्य नहीं: खुर्शीद

भारत-पाक के बीच हालात सामान्य नहीं: खुर्शीद देहरादून : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने माना कि हाल में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर हुई घटनाओं के बाद हालात सामान्य नहीं है और कहा कि यह देखना होगा कि किस स्तर पर दोनों देशों के बीच वार्ता को आगे बढ़ाया जाये।
खुर्शीद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हाल में हमारे पांच सैनिकों ने सीमा पर देश के लिये शहादत दी है और अब भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं ।

उन्होंने कहा कि हमें देखना है कि हालात को सामान्य करने के लिये क्या कदम उचित हैं और किस स्तर पर दोनों देशों के बीच वार्ता को आगे बढ़ाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी बातों का पहले आकलन किया जायेगा और तभी यह बताया जा सकेगा कि आगे क्या करना है ।

चीनी घुसपैठ के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में खुर्शीद ने स्वीकार किया कि चीन की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ हो रही है लेकिन कहा कि स्थिति ज्यादा चिंताजनक नहीं है और नियंत्रण में है । (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 19:10

comments powered by Disqus