भारत बंद : मुलायम, करात ने दी गिरफ्तारी

भारत बंद : मुलायम, करात ने दी गिरफ्तारी

नई दिल्ली: खुदरा क्षेत्र में एफडीआई और डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और वामपंथी नेता प्रकाश करात एवं ए बी वर्धन ने गिरफ्तारी दी।

जंतर मंतर पर एसपी नेताओं, चार वाम दलों, जेडी (एस), तेदेपा और बीजद ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया और संसद मार्ग की तरफ मार्च किया। इन सभी ने अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी।

यादव, करात (माकपा) और बर्धन (भाकपा), तथा सीताराम येचुरी (माकपा), तेदेपा के चंद्रबाबू नायडू और देवगौड़ा गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रहे।

यादव ने कहा कि सरकार एक के बाद एक ऐसी नीतियां ला रही हैं जिससे देशवासी प्रभावित हो रहे हैं। इन नीतियों में डीजल मूल्य वृद्धि का सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 15:41

comments powered by Disqus