Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 18:25

चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि मल्टी-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के कार्यान्वयन से भारत ‘सेल्स ब्वॉय एवं सेल्स गर्ल’ का देश बन जाएगा। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने कहा कि भारतीय बाजारों में एफडीआई न न सिर्फ खुदरा एवं सेवा क्षेत्र के लिए खतरा है, बल्कि इससे उत्पादन क्षेत्र के सामने भी बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।
उन्होंने एक सभा में कहा, अंतरराष्ट्रीय खुदरा क्षेत्र का स्रोत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है, जबकि घरेलू बाजार का स्रोत घरेलू स्तर पर होता है। भारत ने उत्पादन क्षेत्र में कोई सुधार नहीं किया है। ऐसे में अमेरिका और यूरोप की कंपनियां सस्ते चीनी सामानों के साथ भारतीय बाजार पर कब्जा कर लेंगी। भारत सेल्स ब्वॉय और सेल्स गर्ल का देश बन जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 11:51